IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन में इन घातक खिलाड़ियों पर लग सकती हैं बड़ी बोली, होगी पैसों की बारिश

इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों की नजरें उन खिलाड़ियों पर होगी, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में कोहराम मचाया हैं. इस लिस्ट में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अगले सीजन के ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

IPL Auction (Photo Credit: X)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.

इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों की नजरें उन खिलाड़ियों पर होगी, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में कोहराम मचाया हैं. इस लिस्ट में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अगले सीजन के ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती हैं पैसों की बारिश

रचिन रविंद्र: न्यूजीलैंड के युवा स्टार आलराउंडर रचिन रविंद्र ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया हैं. 23 साल के रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप के 10 पारियों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए, जो डेब्यू वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रचिन रविंद्र सलामी बल्लेबाजी के अलावा मिडल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी 5 विकेट अपने खाते में डाले. ऐसे में आगामी आईपीएल में उनपर टीम बड़ा दांव लगा सकती है.

डेरिल मिचेल: न्यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें पायदान पर हैं. डेरिल मिचेल ने टूर्नामेंट में कई बार दबाव में परिस्थितियों में पारी को संभाला औऱ तेजी से बल्लेबाजी की. डेरिल मिचेल ने 9 पारियों में 69 की औसत से 552 रन बनाए. डेरिल मिचेल को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, लेकिन उस सीजन के बाद रिलीज कर दिया था.

ट्रेविस हेड: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को आगामी आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है. बीच टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़े हेड ने 6 पारियों में 329 रन बनाए, जिसमें फाइनल में ट्रेविस हेड के बल्ले से शानदार शतक आया. इसके अलावा गेंदबाजी में भी ट्रेविस हेड ने 2 विकेट लिए.

गेराल्ड कोइट्जे: 23 साल के साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे 2023 वर्ल्ड कप में कागिसो रबाडा औऱ लुंगी एंगिडी जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर भारी पड़े. डेब्यू वर्ल्ड कप में कोइट्जे ने 8 मुकाबलों में 20 विकेट चटकाए, जो एक इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है.

दिलशान मदुशंका: श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया औऱ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे. दिलशान मदुशंका ने 9 मैच में 21 विकेट लिए, जिसमें पहले पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. नई गेंद से विकेट लेने के साथ दिलशान मदुशंका ने किफायती गेंदबाजी भी की.

Share Now

\