IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा इन टीमों ने जीता सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब, यहां देखें पूरी लिस्ट
एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक 10 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेली है. सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता था. लगातार 2 साल खिताब जीतने वाली सीएसके पहली टीम थी. सीएसके के रिकॉर्ड को साल 2020 में मुंबई इंडियंस ने बराबर किया था.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. Teams To Lose Most Matches In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन टीमों ने गवाएं हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, इस नंबर पर हैं आरसीबी और मुंबई इंडियंस; देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा.
एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक 10 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेली है. सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता था. लगातार 2 साल खिताब जीतने वाली सीएसके पहली टीम थी. सीएसके के रिकॉर्ड को साल 2020 में मुंबई इंडियंस ने बराबर किया था. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं.
इन टीमों ने जीता हैं सबसे ज्यादा ख़िताब
मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है. मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स: गत वर्ष की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 में अपनी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी जीती. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में एमएस धोनी की अगुवाई में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने की लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने भी आईपीएल का खिताब दो बार अपने नाम किया है. पहली बार जब सनराइजर्स हैदराबाद का नाम डेक्कन चार्जर्स था. तब 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद 2016 में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.
गुजरात टाइटंस: साल 2022 में आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम भी अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा कर लिया था. उस समय गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी. पिछले सीजन में भी गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची थीं.
राजस्थान रॉयल्स: साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था. आईपीएल का पहला टाइटल राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. इसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.