IPL 2023 Winner Prize Money And Award Details: इंडियन प्रीमियर लीग में विनर और रनर-अप पर होगी करोड़ों रुपयों की बारिश, यहां जानें कितना मिलेगी धनराशि

Indian Premier League: आईपीएल के इस सीजन ऑरेंज कैप की लिस्ट में शुभमन गिल के अभी 722 रन हैं और वह नंबर 1 पर फाफ डू प्लेसिस से महज 8 रन दूर हैं. ऐसे में शुभमन गिल इस सीजन का ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं.

IPL 2023 Captains ( Photo Credit: Twitter)

IPL 2023 Prize Money And Award Details: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के प्लेऑफ (Playoff) मुकाबले का आगाज होने के बाद क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आज मुकाबला खेलने उतरेगी.

आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का कब्जा बरकरार है. लेकिन गुजरात टाइटंस टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनको मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पीछे छोड़ सकते हैं. फाफडु प्लेसिस के अभी जहां 730 रन हैं वहीं गिल अब तक 722 रन बना चुके हैं.

आईपीएल विजेता और रनर-उप टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

आईपीएल के इस सीजन जीत हासिल करने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जायेंगे. वहीं, इस सीजन में फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर 13 करोड़ रुपए दिए जायेंगे.

ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर इस सीजन ऑरेंज कैप को अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे. वहीं, इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहते हुए इस सीजन पर्पल कैप जीतने के वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे. इसके अलावा इस सीजन सुपर स्ट्राइक का अवार्ड जीतने वाले बल्लेबाज को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे.

इमर्जिंग प्लेयर खिलाड़ी को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

1 अप्रैल 1995 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी और 5 टेस्ट से अधिक नहीं साथ ही 20 वनडे मैच से कम खेलने वाले प्लेयर को इस अवार्ड लिस्ट में शामिल किया जाता है. इसके अलावा उस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी 25 से कम मुकाबले खेले हों. इस सीजन इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 20 लाख रुपए दिए जायेंगे.

Share Now

\