IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है ये अनचाहा रिकॉर्ड, इन बॉलरों ने किया हैं जमकर परेशान; देखें आकंड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. पांच बार की चैंपियन के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा था. पूरी लीग में मुंबई इंडियंस की टीम 10वें स्थान पर रही थी. रोहित शर्मा की कप्तान वाली टीम ग्रुप ए में है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब महज एक दिन ही बचे हैं. इस बार के आईपीएल सीजन में सभी टीमों को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है. क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार तो कर ही रहे हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी का ध्यान ना चाहते हुए भी अपनी ओर खींच लिया है. आईपीएल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन कुछ गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा को काफी परेशानी हुई है. IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में कोहराम मचाने को तैयार ये धुरंधर, कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ; यहां जानें सभी टीमों का स्क्वाड

खास तौर पर सुनील नारायण और अमित मिश्रा ने रोहित को जमकर परेशान किया है. इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ रोहित अब तक 7-7 बार आउट हो चुके हैं. सुनील नारायण और अमित मिश्रा लीग में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं. आईपीएल में रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं जो 2 गेंदबाजों के खिलाफ 7 बार आउट हुए हैं.

अमित मिश्रा और सुनील नारायण के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े

बता दें कि दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 127 गेंदों में 137 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 19.6 का रहा है. अब तक किसी भी सीजन में सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को 1 से अधिक बार आउट नहीं किया है. वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा का अमित मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन ज्यादा खराब रहा है. अमित मिश्रा के खिलाफ रोहित शर्मा ने 91 गेंदों में 87 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 12.4 का रहा है. अमित मिश्रा के खिलाफ रोहित शर्मा अबतक महज 5 बाउंड्री लगा सके हैं.

2 अप्रैल को आरसीबी के साथ पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. पांच बार की चैंपियन के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा था. पूरी लीग में मुंबई इंडियंस की टीम 10वें स्थान पर रही थी. रोहित शर्मा की कप्तान वाली टीम ग्रुप ए में है.

मुंबई इंडियंस के ग्रुप में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायट्ंस की टीमें हैं. आईपीएल की शुरुआत तो 31 मार्च को हो रही है और फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\