अहमदाबाद, 20 अप्रैल: शुभमन गिल जब से गुजरात टाइटंस के साथ हैं, टी20 क्रिकेट में ओपनर के रूप में उनका सफर चमकदार रहा है. गिल पिछले वर्ष आईपीएल 2022 में गुजरात के पहली बार खिताब जीतने के सफर का महत्वपूर्ण हिस्सा थे. तब उन्होंने 16 पारियों में 34.50 के औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाये थे. गिल ने आईपीएल 2023 में भारत के लिए जबरदस्त फॉर्म के दम पर प्रवेश किया था। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाये थे. अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने नाबाद 126 रन ठोके थे. मौजूदा आईपीएल में गिल पांच मैचों में दो अर्धशतकों सहित 228 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर्स में से एक हैं. यह भी पढ़ें: DC vs KKR, IPL 2023 Match 28: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
गुजरात टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर गैरी कस्र्टन पिछले 12 महीनों में गिल के टी20 में ओपनर के रूप में उत्थान से चमत्कृत हैं. उनका कहना है कि गिल के लिए अगला लक्ष्य यह होना चाहिए कि कि वह मैचों में अपनी प्रभावी उपस्थिति कैसे दर्ज करा पाते हैं.
कस्र्टन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'आईएएनएस' के सवाल के जवाब में कहा, "वह एक स्तरीय खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं. आप भारतीय टीम के साथ तीनों फॉर्मेट में उनका फॉर्म देख सकते हैं. हम हमेशा जानते थे कि वह एक स्तरीय खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, मेरे लिए शुभमन के लिए अगला लेवल यह होगा कि वह अपनी क्षमता का कैसे इस्तेमाल करते हैं और मैच पर असली प्रभाव कैसे छोड़ सकते हैं."
कस्र्टन ने कहा, "उन्होंने शीर्ष पर हमारे लिए बड़ा काम किया है. हमारे 10 ओवर के स्कोर इस वर्ष आईपीएल में जबरदस्त रहे हैं और इसमें गिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह लगातार आगे की तरफ बढ़ रहे हैं. उनकी सोच अच्छी है और वह जानते हैं कि सफलता कैसे हासिल की जा सकती है. उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना सुखद है."