मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में सभी 10 टीमों के बीच एक के बाद एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं आज टूर्नामेंट का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहटी (Guwahati ) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पंजाब और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबला खेला जाएग. इस स्टेडियम का उद्घाटन 2012 में हुआ था. गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है. इस पिच पर खूब रन बनते हैं. वहीं गेंदबाजों को अच्छी उछाल भी मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. IPL 2023 RR vs PBKS, Live Streaming: आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें:
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए यह पिछले संस्करण में ऑरेंज कैप होल्डर थे. इस साल भी जोस बटलर ने शानदार आगाज किया है.
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. पिछले सीजन में युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर थे. इस साल भी शानदार आगाज करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में 4 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी युजवेंद्र चहल एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते है.
सैम करन
केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में सैम करन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 26 रन बनाए और 1 विकेट लिया था. इस मैच में भी यह पंजाब टीम के तरफ से सैम करन एक बेहतरीन विकल्प रहेंगे.
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स की टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए चटकाए थे. इस मैच में भी अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों मं जीत दर्ज की हैं. वहीं, पंजाब किंग्स को 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं.आंकड़ों से राजस्थान रॉयल्स की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.