IPL 2023: आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज है ये बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी

इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली हैं. खासतौर से उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक के बाद कई धुआंधार पारियों से कोहराम मचाया है. इस सीजन में कुछ ऐसे युवा धुरंधर भी हैं जो पहली बार इस लीग में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने में अब केवल एक ही दिन शेष बचा है. सभी टीमों की तैयारियां अब लगभग आखिरी चरण में हैं. टीमों के कैंप लग गए हैं. खिलाड़ी उसमें पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस बार के आईपीएल में कई बदलाव नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मैच से होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर होंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग में तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात जाएंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा किया है जो उनके अलावा कोई अन्य भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका है. IPL 2023: आईपीएल में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं अनोखा रिकॉर्ड, इतनी बार एक ओवर में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, दूसरे पायदान पर हैं ऋषभ पंत; देखें पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या केवल 2 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1 ही सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाने के साथ ही 10 या उससे अधिक विकेट भी हासिल किए हैं. रोहित शर्मा ने करियर की शुरुआत ऑलराउंडर के तौर पर की थी.

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के नाम है बेहतरीन उपलब्धि

साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने 16 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी. बल्ले से रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 362 रन बनाए थे जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा था. वहीं, हार्दिक पांड्या ने साल 2019 में कमाल का प्रदर्शन किया था. हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में 16 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. बल्लेबाजी के दौरान भी हार्दिक पांड्या ने 402 रन बनाए थे, जिसमें 91 रन की उनकी सर्वोच्च पारी शामिल थी.

होम-अवे फॉरमेट में खेला जाएंगे सभी मुकाबले

आईपीएल के 16वें सीजन में दोपहर के मैच 3:30 बजे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे. इस बार आईपीएल में मैच होम अवे फॉरमेट में खेले जाएंगे. आईपीएल में सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदानों पर और 7 मैच दूसरे मैदानों पर खेलेंगी. आईपीएल 2023 का महाकुंभ 52 दिनों तक चलेगा. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए 10 टीमें जंग करती हुए नजर आएंगी.

इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली हैं. खासतौर से उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक के बाद कई धुआंधार पारियों से कोहराम मचाया है. इस सीजन में कुछ ऐसे युवा धुरंधर भी हैं जो पहली बार इस लीग में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

कल यानी 31 मार्च से जब आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच जंग शुरू होगी, तो क्रिकेट फैंस की निगाहें कुछ खास प्लेयर्स पर भी होंगी. जैसे-जैसे इस लीग की उल्टी गिनती करीब आ रही है वैसे ही इसके रोमांच का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहली बार आईपीएल में उतरने वाले हैं.

Share Now

\