IPL 2023 Points Table Playoff Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ऐसे पहुंच सकती हैं प्लेऑफ में, यहां जानें पूरा समीकरण
IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंंस इस बार प्लेऑफ में कैसे अपनी जगह बना पाएंगी, ये सबसे बड़ा सवाल है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में टीमों के बीच रोचक संघर्ष जारी है. मैच के बाद रोजाना एक टीम को फायदा मिल रहा है तो किसी एक टीम को नुकसान हो रहा हैं. इसके साथ ही प्लेऑफ की जंग भी अब काफी रोमांचक हो गई है. इस समय की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर है, लेकिन बाकी टीमें भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. एक मैच में हार जीत से अंक तालिका पल भर में बदल भी सकती है.
इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जो मैच बुधवार को खेला जाना था, वो बारिश की वजह से रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक एक अंक से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन इससे प्लेऑफ की रेस पर काफी असर पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम इस साल के आईपीएल में टॉप 4 में पहुंचकर कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. RR vs GT, IPL 2023 Match 48: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम के रोचक आंकड़े
ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें हैं, जो सबसे सफल टीमें मानी जाती हैं. वहीं इन दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा आईपीएल के खिताब अपने नाम किए हैं. एमआई ने पांच और सीएसके ने चार बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इस बार इन दोनों टीमों के लिए क्या कुछ समीकरण बन रहे हैं. ताजा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल दस मुकाबले खेले हैं और इसमें से पांच में जीत दर्ज की है और चार में हार मिली है, एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल मिलाकर 11 अंक हैं.
अभी एमएस धोनी की अनुवाई वाली टीम को अपने चार और मैच खेलने हैं. अगला ही मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस से होगा. ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेल जाएगा, जो टीम का गढ़ है. इतना ही नहीं चेन्नई आने वाले चार में से तीन मुकाबले अपने घर पर खेलेगी. मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई दो बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ेगी, वहीं एक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला जाना हैं.
सीएसके के जो मुकाबले होने हैं, वे सब अपने से अंक तालिका में नीचे की टीमों के खिलाफ खेले जाएंगे, जिनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए आने वाले चार में से कम से कम तीन मैच जीतने ही होंगे. यानी तीन मैच जीतकर टीम के अभी जो 11 अंक हैं, वो बढ़कर 17 तक पहुंच जाएंगे, जो प्लेऑफ के लिए काफी हैं.
हालांकि चेन्नई चार में से दो मैच जीतकर भी 15 अंक तक पहुंच जाएगी और इतने में भी प्लेऑफ में वैसे तो एंट्री होती है, लेकिन इसके लिए ये देखना होगा कि बाकी जो टॉप की टीमें हैं, वे किस प्रकार से प्रदर्शन करती हैं. वहीं दो मैच जीतने पर सीएसके को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, जिससे टीम का नेट रन रेट अच्छा रहे और बराबर अंक होने की स्थिति में भी टॉप 4 में जगह बनाए रख सके.
मुंबई इंडियंस ऐसे कर सकती हैं प्लेऑफ में एंट्री
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये है कि टीम ने अभी नौ ही मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने पांच मुकाबले जीते हैं और चार में उसे हार मिली है, इस तरह से टीम के दस अंक हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को अभी पांच मैच और खेलने हैं. इन पांच में से टीम तीन मुकाबले अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.
टीम 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से उसके घर पर खेलेगी. इसके बाद 9 मई को मुंबई का मुकाबला आरसीबी से होगा और ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. 12 मई को मुंबई इंडियंस अपने घर पर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. इसके बाद 16 मई को मुंबई का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा, वहीं आखिरी मुकाबला 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घर पर खेलगी.
मुंबई इंडियंस के पास दस अंक हैं. अगर बचे हुए पांच से तीन मैच टीम जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. यानी प्लेऑफ में एंट्री पक्की हो जाएगी. लेकिन अगर टीम ने पांच में से दो ही मैच जीते तो उसके 14 अंक हो जाएंगे, जो प्लेऑफ में एंट्री करा तो सकते हैं, लेकिन नेट रन रेट पर ध्यान देना पड़ेगा और बाकी टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं, इसे भी नजर में रखना होगा. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जा सकती हैं, बशर्ते कि यहां से दोनों टीमों को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा.