IPL 2023 Playoff Scenario: प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं मुंबई इंडियंस, जानें बाकी तीन टीमों का पूरा समीकरण
आईपीएल 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 57वां मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम (Wakhede Stadium) में हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात गुजरात को 27 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. जीत के लिए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट पर महज 191 रन बना पाई.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की तरफ अपना कदम और मजबूत कर लिया है. अब मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है. मुंबई इंडियंस की इस जीत ने कुछ टीमों की परेशानियां और भी बढ़ा दी है. MS Dhoni Sixes Record: आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की राह आसान

आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की राह आसान हो गई है. इन दोनों टीमों का भी अंतिम चार में पहुंचना तय है. गुजरात टाइटंस के अभी 2 मुकाबले बाकी है. ऐसे में अगर गुजारत एक मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं अगर गुजरात दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहा तो वह अपना सफर 20 अंक के साथ समाप्त करेगा.

फिलहाल अंक तालिका में गुजरात की टीम 16 अंक के साथ टॉप पर है. दूसरी तरफ एमएस धोनी की टीम सीएसके की प्लेऑफ की राह भी क्लियर है. पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. एमएस धोनी की टीम को अभी 2 मैच और खेलने हैं. ऐसे में उसका अंतिम चार में पहुंचना तय है.

मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय

आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. अगर मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाती है तो वह 18 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. फिलहाल मुंबई इंडियंस के 14 पॉइंट्स हैं और वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है. अगर मुंबई इंडियंस 2 में से एक भी मैच हार जाती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं. इस सीजन में मु्ंबई इंडियंस ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 5 हारे हैं.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स में कड़ी टक्कर

इस सीजन में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. लेकिन चौथे नंबर पर कौनसी टीम होगी इसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इस सीजन में 11 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 5 हारे हैं. 11 अंक के साथ लखनऊ की टीम पांचवें पायदान पर बनीं हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अभी तीन मैच और खेलना है.

अगर लखनऊ अपने बाकी के बचे हुए मुकाबले जीत जाता है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे. ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. लेकिन अगर एक मैच हारते ही लखनऊ का पूरा समीकरण ही बिगड़ जाएगा. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. राजस्थान रॉयल्स को अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले बेहतर अंतर से जीतना होगा. नहीं तो राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाएगा.