मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जबरजस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. बीते बुधवार यानी 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी ने 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया. एमएस धोनी आईपीएल (IPL) में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी सबसे उपर हैं.
डेथ ओवर्स में एमएस धोनी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल के 16वें सीजन में एमएस धोनी अब तक फिनिशर के रूप में नजर आए हैं. इस सीज़न धोनी के बल्ले से अब तक 10 छक्के निकल चुके हैं. धोनी आईपीएल के 20 ओवर सहित 18वें और 19वें ओवर में सबसे ज़्यादा छक्के ठोक चुके हैं. आखिर के तीनों ही ओवर में धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा 136 छक्के लगा चुके हैं. Rashid Khan Hits 10 Sixes: राशिद खान ने जड़ा 21 गेंदों में फिफ्टी, लगाए 10 बड़े छक्के; देखें वीडियो
किस ओवर में लगाए कितने छक्के
आईपीएल के 18वें ओवर में एमएस धोनी ने- 39 छक्के जड़े
आईपीएल के 19वें ओवर में एमएस धोनी ने- 38 छक्के जड़े
आईपीएल के 20वें ओवर में एमएस धोनी ने- 59 छक्के जड़े
अब तक 200 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी 204.26 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बटोर रहे हैं. इस सीज़न की 8 पारियों में धोनी 47 गेंदों का सामना कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 96 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में धोनी का औसत 48 का रहा है. 8 में 6 पारियों में चेन्नई के कप्तान नाबाद लौटे हैं. वहीं, एमएस धोनी के अब तक के ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो धोनी ने 246 मैच खेले हैं. इन मैचों की 214 पारियों में बल्लेबाज़ी करते धोनी ने 39.33 की औसत और 136.07 के स्ट्राइक रेट से 5074 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने कुल 24 अर्धशतक जड़े हैं.