IPL 2023 Match 13, GT vs KKR Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीत कर एक बार फिर से गुजरात के खिलाफ जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी ने अब तक दो मुकाबला खेले है. जिसमें पहले मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को मात दी हैं. इसके बाद इस टीम का विजय रथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi कैपिटल्स) के खिलाफ भी जारी रहा.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीत कर एक बार फिर से गुजरात के खिलाफ जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL 2023 Match 11, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने झटके 3-3 विकेट
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 2500 रन पूरे करने के लिए 14 रन चाहिए.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 2000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 23 रन चाहिए.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 2000 रनों के मील के पत्थर तक पहुंचने से 24 रन दूर हैं.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 200 चौके पूरे करने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा 200 चौके पूरे करने से सात चौके दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में जेसन रॉय को 900 चौके लगाने के लिए दो चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में टिम साउदी को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल 500 चौके पूरे करने से छह चौके दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में लॉकी फर्ग्यूसन को 150 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या 150 विकेट तक पहुंचने से पांच विकेट दूर हैं.
आईपीएल में रिद्धिमान साहा को 2500 रन बनाने के लिए 34 रनों की जरूरत है.