IPL 2023 Match 11, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का दूसरा डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है. पहला मुकाबला दोपहर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. वहीं शाम को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आमने-सामने होंगे. दिन में गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में राजस्थान और दिल्ली के दरमियान होने वाली भिड़ंत दोनों टीमों के काफ़ी अहम होगी.

एक तरफ पंजाब किंग्स के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान पर उतरेगी तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अपनी जीत दर्ज करने की फिराक में होगी. IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH Live Score Update: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 121 रनों पर रोका, एलएसजी को मिला 122 रन का लक्ष्य

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:

आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. वहीं, आईपीएल के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें कुल 26 बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं. लेकिन इन दोनों के बीच बराबर की हार-जीत देखने को मिली है. क्योंकि जहां इनमें से 13 मैच दिल्ली ने जीते तो 13 राजस्थान ने अपने नाम किए.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर काफी आक्रामक शैली के सलामी बल्लेबाज है. यह अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की हैं. जोस बटलर ने दो मैचों में 73 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है इस मैच में भी यह बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर काफी अनुभवी बल्लेबाज है. इस टूर्नामेंट में डेविड वार्नर ने अभी तक दो मैचों में 93 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीड की हड्डी है. अभी तक इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन ने दो मैचों में 107 रन बना चुके हैं इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं इसलिए इनका ड्रीम टीम में होना आवश्यक है.

युजवेंद्र चहल

इस टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट मे युजवेंद्र चहल यह अभी तक दो मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी युजवेंद्र चहल गेंदबाजी से मैच जीतवा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार.