IPL 2023 KKR vs RCB, Live Streaming: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल के 16वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे. आरसीबी ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. वहीं, केकेआर की टीम को पहली जीत की तलाश हैं. आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता हैं.

केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. वहीं ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens) में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन में जहां केकेआर को पहली जीत की तलाश है. वहीं आरसीबी अपने जीत के कारवां को जारी रखना चाहेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी जहां नितीश राणा के ही हाथों में है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस कप्तानी करते नजर आएंगे. इस सीजन में केकेआर को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना पड़ा था. तो आरसीबी ने पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को हराकर पहली जीत हासिल की थीं. वहीं नीतिश राणा की कप्तानी में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि, केकेआर ने जेसन रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया है. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम में रीस टोप्ले की जगह डेविड विली को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

कब और कहां देखें मुकाबला

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. जियो सिनेमा एप पर भी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प होगा. जियो सिनेमा एप पर इस मैच का लुफ्त फ्री में उठाया जा सकता है.

पिच रिपोर्ट

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच टॉस के लिहाज से बेहद अहम है. इसके साथ ही ये पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां गेंद स्पिन होगी जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती हैं. ये पिच टी20 क्रिकेट के लिए अक्सर हाई स्कोरिंग रही है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय/ जेसन रॉय, नितीश राणा, रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

Share Now

\