IPL 2023 GT vs CSK: गुजरात और सीएसके के बीच आज खेला जाएगा आईपीएल का पहला मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर; कर सकते हैं विस्फोटक प्रदर्शन
आईपीएल का 16वां सीजन आज से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं.
मुंबई: वर्ल्ड की सबसे प्रतिष्ठित लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी हैं. आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके चार बार आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा कर चुकी है. वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था.
गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे. गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर उपलब्ध नहीं होंगे. गुजरात को पहले मैच में डेविड मिलर की कमी खल सकती है. वहीं, अगर सीएसके की टीम महेश तीक्षणा और मतीस पाथिराना के बगैर ही मैदान पर उतरेगी. IPL 2023 New Rule: आईपीएल के बदले नियम, अब 90 मिनट में हर टीम को डालने होंगे 20 ओवर; अगर नहीं किया ऐसा तो मिलेगी ये बड़ी सजा
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में पहला नाम हार्दिक पांड्या का है. पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखा सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था.
ऋतुराज गायकवाड़
सीएसके के सलामी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अपनी प्रतिभा को साबित कर चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 फॉरमेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. 36 आईपीएल मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 1207 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक भी निकला हैं. पहले मैच में भी ऋतुराज गायकवाड़ विस्फोटक प्रदर्शन कर सकते हैं.
बेन स्टोक्स
सीएसके ने इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीद है. बेन स्टोक्स इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. बेन स्टोक्स भी एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. आईपीएल में बेन स्टोक्स 920 रन बनाने के साथ-साथ 28 विकेट चटका चुके हैं. बेन स्टोक्स गुजरात के खिलाफ रन बरसा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे.