IPL 2023 Final: एमएस धोनी से लेकर सुरेश रैना तक, इन धुरंधरों ने खेला हैं सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल; यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है. आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. इस सीजन में अब महज एक ही मुकाबला बचा हैं. आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) में खेला गया. क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.
एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. एमएस धोनी 10 बार फाइनल में खेल चुके हैं. वह 11वीं बार फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा एमएस धोनी पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से भी खिताबी मुकाबला खेल चुके हैं. सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है. IPL 2023: Shubman Gill ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा GOAT, देखें Tweet
आईपीएल में 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना सबसे ज्यादा फाइनल खेलने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. आईपीएल में सुरेश रैना आखिरी बार 2021 में नजर आए थे. इसके बाद सुरेश रैना ने संन्यास का एलान कर दिया था. सुरेश रैना के नाम 8 आईपीएल फाइनल में खेलने का रिकॉर्ड है. सुरेश रैना आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लॉयंस की तरफ से भी खेल चुके हैं.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आर अश्विन हैं. अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन के नाम आईपीएल में 7 फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. अश्विन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंगस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपनी स्पिन का जलवा बिखेर चुके हैं.
वेस्ट विंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी 7 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं. मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत ड्वेन ब्रावो आईपीएल में गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल चुके हैं. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम भी 7 आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. रविंद्र जडेजा 28 मई को 8वीं बार फाइनल खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. आईपीएल में रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स और गुजरात लॉयंस टीम की तरफ से खेल चुके हैं.
मौजूदा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके अंबाती रायुडू भी 7 बार फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं. अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स समेत मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल में बल्लेबाजी कर चुके हैं.