IPL 2023: आईपीएल में नजर आ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत! रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: पिछले महीने 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी भी दो महीने से भी अधिक का समय बचा हुआ है. इस बीच सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं. फिलहाल साउथ अफ्रीका (South Africa) में एसए20 (SA20) भी चल रहा है, वहां की टीमें भी आईपीएल मालिकों ने ही खरीदी है, इसलिए अभी उनका फोकस एसए20 पर है, लेकिन जल्द ही आईपीएल को लेकर बड़े ऐलान किया जाने की संभावना जताई जा रही है.

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे, इसके बाद उनका इलाज किया जा रहा हैं. इस बीच ऐसी खबरें सामने आई थी कि ऋषभ पंत कम से कम छह महीने तक ​क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अब दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक बन गए हैं. इसके बाद सौरव गांगुली ने भी ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया था. अब पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. IND vs NZ ODI Series: वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के निर्देशन रिकी पोटिंग ने कहा है कि वो चोट लगने के बाद ऋषभ पंत के साथ लगातार कांटेक्ट में रहे हैं. आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं ऋषभ पंत से बहुत प्यार करता हूं. ये एक दर्दनाक समय था उस समय सब लोग डर गए थे. ऋषभ पंत के लिए अभी भी पैरों में दुनिया है. हम उम्मीद करते हैं वे जल्द से जल्द मैदान में उतरे और खेलते हुए दिखाई दे.

हालांकि ऋषभ पंत मैदान पर वापसी कब तक कर पाएंगे, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है, लेकिन उनकी आईपीएल में भागीदारी को भी अभी तक पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है, लेकिन यही कहा जा रहा है कि वे दो महीने के अंदर तो पूरी तरह से फिट होकर मैदान में वापसी शायद न कर पाएं.

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि हम ऋषभ पंत रिप्लेस नहीं कर सकते. हमें देखना होगा कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज हमें कैसे मिलेगा. अगर आईपीएल तक पंत काफी हद तक ठीक हो जाते हैं तो मैं चाहता हूं कि सप्ताह में कम से कम एक दिन दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में वो प्लेयर्स के साथ बैठें. पोंटिंग ने कहा कि अगर ऋषभ पंत खेलने की स्थिति में नहीं होते हैं तो भी हम उन्हें पसंद करेंगे. वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. रिकी पोंटिंग ने कहा कि वे चाहते हैं कि मार्च में दिल्ली में एक साथ मिलें और कैंप की शुरुआत की जाए, लेकिन तभी जब वे आने में पूरी तरह से सक्षम हों.