मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न का का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होगा. पहले मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) होगी. वहीं, इस सीजन का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
इस बार आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे, फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे. आईपीएल की सबसे कामयाब टीमें में शुमार सीएसके के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. IPL 2023 MI Schedule: आरसीबी के खिलाफ 2 अप्रैल को अपना पहला मैच खेलेगी मुंबई इंडियंस, देखें MI की टीम का पूरा शेड्यूल
वहीं, इसके बाद सीएसके सीजन के अपने दूसरा मुकाबला 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ खेलेगी. सीएसके और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा. धोनी की टीम सीजन के तीसरे मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का शेड्यूल-
31 मार्च 2023: सीएसके Vs गुजरात टाइटंस- नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
2 अप्रैल 2023: सीएसके Vs लखनऊ सुपर जॉइंट्स- चेपक स्टेडियम, चेन्नई
8 अप्रैल 2023: सीएसके Vs मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 अप्रैल 2023: सीएसके Vs राजस्थान रॉयल्स, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
17 अप्रैल 2023: सीएसके Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
21 अप्रैल 2023: सीएसके Vs सनराइजर्स हैदराबाद, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
23 अप्रैल 2023: सीएसके Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडेन गार्डेन स्टेडियम, कोलकाता
27 अप्रैल 2023: सीएसके Vs राजस्थान रॉयल्स, जयपुर
30 अप्रैल 2023: सीएसके Vs पंजाब किंग्स, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
4 मई 2023: सीएसके Vs लखनऊ सुपर जॉइंट्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
6 मई 2023: सीएसके Vs मुंबई इंडियंस, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
10 मई 2023: सीएसके Vs दिल्ली कैपिटल्स, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
14 मई 2023: सीएसके Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, चेपक स्टेडियम, चेन्नई
20 मई 202: सीएसके Vs दिल्ली कैपिटल्स, अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली