IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के इन गेंदबाजों पर होगी सबकी नजर, अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए बन सकते हैं मैच विनर; देखें लिस्ट

आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च, शुक्रवार से होगी. इस बार कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. आईपीएल की बात आते हीं लोगों के जहन में छक्कों की मद आने लगती है. आईपीएल में हर साल नए कीर्तिमान बनते हैं.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है.

आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. धोनी की टीम में ऐसे कई गेंदबाज हैं जो आईपीएल 2023 मैच विनर हो सकते हैं. IPL 2023: साल 2008 से लेकर 2022 तक, आईपीएल इतिहास में बने हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें पूरी लिस्ट

इन गेंदबाजों पर होगी सबकी नजर

दीपक चहर

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चहर खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन दीपक चहर चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो दीपक चहर सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज हैं. दीपक चहर अपनी टीम के लिए 58 विकेट ले चुके हैं. पावरप्ले में दीपक चहर गेंदबाजी करने के उस्ताद हैं. आईपीएल 2023 में दीपक चहर सीएसके के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

महेश तीक्षणा

श्रीलंका दिग्गज गेंदबाज महेश तीक्षणा पिछले सीजन में भी सीएसके का हिस्सा थे. महेश तीक्षणा टीम के सफल गेंदबाजों में शामिल रहे. आईपीएल 2022 में महेश तीक्षणा ने 12 विकेट चटकाए थे. महेश तीक्षणा की ऑफ स्पिन बॉलिंग खेलने में बल्लेबाजों को दिक्कत होती है. तीक्षणा आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए मैच विनर हो सकते हैं.

मुकेश चौधरी

आईपीएल के पिछले सीजन में मुकेश चौधरी सीएसके के लिए अच्छी गेंदबाजी की थीं. मुकेश चौधरी ने 13 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे. 46 रन देकर 4 विकेट आउट करना मुकेश चौधरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. मुकेश आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. उनके पास वो हुनर है जिसकी वजह से टीम को मैच जिता सकते हैं.

मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के दिग्गज आलराउंडर मिचेल सैंटनर पिछले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. साल 2019 में मिचेल सैंटनर टीम से जुड़े थे. मिचेल सैंटनर किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मिचेल सैंटनर बल्ले और गेंद के जरिए टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.

सिसांदा मगाला

पिछले आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांदा मगाला को एक करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. सिसांदा मगाला पहली बार आईपीएल में नजर आएंगे. सिसांदा मगाला अपनी उछाल भरी गेंदों पर विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. कई बल्लेबाज आईपीएल में सिसांदा मगाला पहली बार खेलते दिखाई देंगे. ऐसे में सिसांदा मगाला के पास विकेट चटकाने का ज्यादा मौका रहेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

BAN vs WI 1st Test 2024 Scorecard: ऑलराउंड प्रदर्शन से वेस्ट इंडीज ने बांगलादेश को 201 रन से हराया, जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Punjab Kings Team in IPL 2025: श्रेयस अय्यर को टीम में जोड़ पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में बढाई बड़ी ताकत, देखें पूरी टीम और उभरते सितारों की लिस्ट!

Delhi Capitals Team in IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में की चतुर चालाकी, यहां देखें आईपीएल की आगामी सत्र के लिए डीसी की पूरी टीम और नए सितारों की लिस्ट!

KKR Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

\