मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) को शुरू होने में अब चंद ही घंटे बाकी हैं. आईपीएल का 15वां सीजन और भी ज्यादा शानदार होगा क्योंकि इस बार आईपीएल में 8 नहीं 10 टीमें आईपीएल में दम दिखाने वाली हैं. आईपीएल में पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच में खेला जाएगा. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. IPL 2022, CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
इस टूर्नामेंट के शुरू होते ही फैंस को एक बार फिर चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगा. किसी भी मुकाबले का आखिरी ओवर बेहद खास होता है. आखिरी ओवर में कोई भी बल्लेबाज अपने विकेट की परवाह किए बिना चौके-छक्के जड़ने की ताक में हमेश रहता है. इसी चक्कर में अंतिम ओवर में छक्कों की बरसात भी देखने को मिल जाती है. टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना हर टीम की जरूरत है. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं.
आईपीएल में इन धुरंधरों ने आखिरी ओवर में लगाए है सर्वाधिक छक्के-
एमएस धोनी
आईपीएल में 20वें ओवर में छक्के जड़ने में एमएस धोनी ने हाफसेंचुरी पूरी कर ली हैं. एमएस धोनी इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी छक्के के साथ मैच फिनिश करने को लेकर जाने जाते हैं. धोनी को आखिरी ओवर में 79 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 50 छक्के लगाए हैं, आईपीएल के 20वें ओवर धोनी 50 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
कायरन पोलार्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने अंतिम के ओवरों में उम्दा बल्लेबाजी कर अपनी टीम को कई मैच जितवाए हैं. पोलार्ड ने आईपीएल में 20वें ओवर में कई बार लंबे-लंबे छक्के जड़े हैं. पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 30 बार 20वें ओवर में छक्के लगाए है.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में छक्के लगाकर कोहराम मचाया हैं. इस दौरान उन्होंने 20वें ओवर में भी कई छक्के जड़े हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 27 बार 20वां ओवर खेला है और इस दौरान उन्होंने 23 छक्के लगाए हैं.
हार्दिक पांड्या
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने 33 पारियों में 23 छक्के जड़ें हैं. इस बार पहला मौका होगा जब हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान बल्ला थामे नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
रविंद्र जडेजा
सीएसके के नए कप्तान रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. जडेजा ने अंतिम ओवर में 56 पारियों के दौरान 22 छक्के उड़ाए हैं. बता दें कि जडेजा इन दिनों बल्ले और गेंद से शानदार फॉर्म में है. ऐसे में वो सीएसके के लिए कई मुकाबलों में मैच विनर साबित हो सकते हैं.