मुंबई: आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच भिड़ंत होगी. इस सीजन का इंतजार दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से है. आईपीएल में खेलने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी जमकर हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में हमेशा बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. लेकिन आईपीएल में कई गेंदबाज भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपना जलवा दिखाया है. IPL 2022: आईपीएल में इन टीमों का रहा हैं दबदबा, जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट-
लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में घातक गेंदबाजी की हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के पास हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लसिथ मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं.
ड्वेन ब्रावो
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सीएसके के दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में ड्वेन ब्रावो ने 151 मैचों में खेलते हुए 167 विकेट झटके हैं. इस बार ड्वेन ब्रावो के पास मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका हैं. अब तक आईपीएल में ड्वेन ब्रावो सीएसके, गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं.
अमित मिश्रा
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में अमित मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं. आईपीएल में अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं.
पीयूष चावला
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पीयूष चावला चौथे पायदान पर हैं. आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज पीयूष चावला ने 165 मैचों में खेलते हुए 157 विकेट हासिल किए हैं. चावला आईपीएल में सीएसके, पंजाब किंग्स, केकेआर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
हरभजन सिंह
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह पांचवें स्थान पर हैं. आईपीएल में हरभजन सिंह के नाम 163 मैचों में 150 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में हरभजन सिंह सीएसके, मुंबई इंडियंस और केकेआर का हिस्सा रहे हैं.
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. मुंबई और पुणे में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे.