IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं धमाल, लगाए सबसे ज्यादा छक्के, जानें पूरी लिस्ट
एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में महज 5 दिन बाकी हैं. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस साल आईपीएल ज्यादा रोमांचक रहने की उम्मीद हैं, क्योंकि 2 नई टीमों के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. आईपीएल में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. दुनिया भर के कई बल्लेबाजों ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है. IPL 2022: आईपीएल में विराट कोहली के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

आईपीएल में ज्‍यादातर बल्‍लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. छक्के लगाने के मामले में कुछ बल्लेबाज तो ऐसे हैं, जो सिर्फ छक्के मारने वाले बल्लेबाज के रूप जाने जाते है.

इन बल्लेबाज ने आईपीएल में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के-

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए है. यूनिवर्स बॉस गेल ने 142 मैचों की 141 पारियों में 357 छक्के लगाए हैं. फिलहाल उनके इस रिकॉर्ड के पास दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है.

एबी डिविलियर्स

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्के ठोके हैं. खास बात यह है कि इस साल एबी डिविलियर्स आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से सभी फॉरमेट से संन्यास ले लिया हैं.

रोहित शर्मा

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. आईपीएल में अबतक रोहित शर्मा 227 छक्के जड़ चुके हैं. इस साल रोहित शर्मा के पास डिविलियर्स के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका हैं. अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

एमएस धोनी

इस लिस्ट में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर हैं. आईपीएल में एमएस धोनी 220 मैचों की 193 पारियों में 219 छक्के लगाए हैं.

कायरन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड ने आईपीएल में 178 मैचों की 160 पारियों में 214 छक्के जड़ें हैं.

टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना हर टीम की जरूरत है. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं. आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.