IPL 2022, PBKS vs DC: पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

पंजाब किंग्स की टीम 12 मैचों में 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के सामने समस्या डेविड वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी शॉ नौ मैचों 259 रन ही बनाए हैं. इस सीजन में डेविड वॉर्नर ने अभी तक 10 मैचों में 427 रन बना चुके हैं.

पंजाब किंग्‍स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम जबरजस्त फॉर्म में हैं. वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी प्लेऑफ की रेस बनी हुई हैं. दिल्ली को अगर उसे प्‍लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. IPL 2022, PBKS vs DC Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

पंजाब किंग्स की टीम 12 मैचों में 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के सामने समस्या डेविड वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी शॉ नौ मैचों 259 रन ही बनाए हैं. इस सीजन में डेविड वॉर्नर ने अभी तक 10 मैचों में 427 रन बना चुके हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

शिखर धवन

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. इस सीजन में शिखर धवन ने अभी तक 12 मैचों में 402 रन बना चुके हैं. इस मैच में पंजाब की टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आंकड़ों को देखें तो पंजाब का पलड़ा भारी लगता है. दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली ने 14 मैच जीते जबकि पंजाब ने 15 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों पर गौर करें तो यहां पंजाब ने दिल्‍ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे. तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.

कुल मैच: 29

दिल्ली कैपिटल्स जीता: 14

पंजाब जीता: 15

संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, मिशेल मार्श,अक्षर पटेल.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\