मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आज दूसरा दिन है. बेंगलुरु (Begaluru) के होटल आईटीसी गार्डेनिया में नीलामी का आयोजन हो रहा है. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) लीग से जुड़ रही हैं. 600 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा, जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. IPL 2022 Mega Auction: आदिल रशीद, इमरान ताहिर और मुजीब जादरान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा
आईपीएल के 15वें सीजन से पहले 10 मार्की खिलाड़ियों में से सभी को खरीदार मिला. इस बीच सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला. रैना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पहले दिन निराशा हाथ लगी. बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में इन दोनों को लेकर ऑक्शन में पहले दिन दिलचस्पी ना दिखाना फैंस को थोड़ा अच्छा भी नहीं लगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भी पहले दिन नहीं बिके. सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ ने जहां खुद को 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस कैटेगरी में रखा है, वहीं डेविड मिलर का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है.
बता दें कि आईपीएल में सबसे लंबे समय तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. यही वजह है कि रैना को ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है. इससे पहले भी आईपीएल ऑक्शन में कई धुरंधर खिलाड़ी पहले भी अनसोल्ड रह चुके हैं.
अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा एक और मौका
आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड खिलाड़ियों के नाम पर दूसरे दिन यानी आज एक बार फिर बोली लग सकती है. यह एक्सलरेटेड ऑक्शन होगा. इसके अलावा कोई भी फ्रेंचाइजी, जिसके खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी ना हुई हो, वह ऑक्शन के बाद अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी को भी अपनी टीम में शामिल कर सकता है. इसके अलावा जैसे कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह भी अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ये धुरंधर रहे अनसोल्ड
इस लिस्ट में सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड, बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हसन, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, इंग्लैंड के आलराउंडर सैम बिलिंग्स, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज आदिल रशीद, अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जम्पा हैं.