मुंबई: आज से आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच कांटे की टक्कर होगी. आज का मुकाबला मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच एक हफ्ता टक्कर हो चुकी है, जहां पर लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया था. आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम अब तक लगातार सात मुकाबले हार चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई को पहली जीत की तलाश है. IPL 2022, LSG vs MI Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला खामोस है. अभी तक तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव कुछ अच्छी पारियां खेलने में सफल रहे. आईपीएल के इस सीजन से मुंबई लगभग बाहर हो गई हैं. वहीं लखनऊ की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर है. लखनऊ ने 7 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
केएल राहुल
आईपीएल 2022 में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 7 पारियों में 141.71 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं. उनका अब तक का शानदार रहा है. आज लखनऊ के फैंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इस मैच में केएल राहुल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
रोहित शर्मा
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा हैं. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 114 रन बनाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 41 है, और उनका खराब औसत 16.29 का है, स्ट्राइक रेट भी 126.66 है. आज के मैच में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.
लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.