IPL 2022, LSG vs CSK: लखनऊ और सीएसके के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

सीएसके के पास स्टार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, जो बल्ले और गेंद से मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं. इन ऑलराउंडर्स के दम पर ही सीएसके ने चार खिताब जीते हैं. सीएसके के पास रविंद्र जडेजा, इंग्लैंड के मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और शिभव दुबे जैसे दिग्गज आलराउंडर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं.

एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल (IPL) के 15वें एडिशन में सातवां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबले सीएसके (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये मौजूदा आईपीएल सीजन में दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए अपने-अपने पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों का हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके और लखनऊ के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. IPL 2022, LSG vs CSK Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और सीएसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

सीएसके के पास स्टार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, जो बल्ले और गेंद से मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं. इन ऑलराउंडर्स के दम पर ही सीएसके ने चार खिताब जीते हैं. सीएसके के पास रविंद्र जडेजा, इंग्लैंड के मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और शिभव दुबे जैसे दिग्गज आलराउंडर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. यहां पर रविंद्र जडेजा और मोईन अली को जोड़ी कमाल कर सकती हैं. आज सीएसके और लखनऊ की टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मौजूदा आईपीएल सीजन का अपना-अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी तो हर एक चीज पर नजर रहे.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

केएल राहुल

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अब तक टी20 मैचों में 49 अर्धशतक लगा चुके हैं. अगर आज के मैच में राहुल के बल्ले से एक और अर्धशतक आता है तो वे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टी20 में 50 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में केएल राहुल का शानदार रिकॉर्ड रहा हैं. आईपीएल में केएल राहुल ने 94 मुकाबलों में 3,273 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल के बल्ले से दो शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं. आज के मैच में भी केएल राहुल पर सबकी निगाहें होगी.

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली थीं. सीएसके को पहले में उनसे सधी शुरुआत की उम्मीद होगी. ऋतुराज गायकवाड़ केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेल सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी(विकेटकीपर) ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर और एडम मिल्ने.

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, कृष्‍णप्‍पा गौतम, अंकित राजपूत, रवि बिश्‍नोई, दुष्‍मंथ चमीरा और आवेश खान.

Share Now

\