IPL 2022: आईपीएल में केएल राहुल ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
17 करोड़ रुपए में केएल राहुल को आईपीएल 2022 नीलामी से पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने. आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को उनकी फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया. वहीं 2018 से 2021 सीजन तक 17 करोड़ रुपए कमाने वाले विराट कोहली को आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ आधारित आईपीएल (IPL) टीम के साथ 17 करोड़ रुपए का करार करके नया रिकॉर्ड बना लिया है. एल राहुल आईपीएल के आगामी सत्र में लखनऊ (Lucknow) की टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं. लखनऊ की पहली पसंद राहुल एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चार सीजन तक 17 करोड़ रुपए मिले थे. नई बनी टीम के कप्तान बने राहुल आईपीएल टीम के लीडर के रूप में अपना तीसरा सीजन खेलेंगे. IPL 2022: ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 896 भारतीय प्लेयर्स शामिल
17 करोड़ रुपए में केएल राहुल को आईपीएल 2022 नीलामी से पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने. आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को उनकी फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया. वहीं 2018 से 2021 सीजन तक 17 करोड़ रुपए कमाने वाले विराट कोहली को आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
बाकी दो आस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं. आईपीएल के एक सूत्र ने बताया,‘‘ राहुल लखनऊ के कप्तान होंगे. बाकी दो खिलाड़ी जो ड्राफ्ट में से चुने गए हैं, उन पर टीम फैसला ले रही है.’’ राहुल पिछले दो सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन आगे टीम के साथ बने नहीं रहना चाहते थे. बिश्नोई भी पंजाब टीम में थे जबकि स्टोइनिस दिल्ली टीम का हिस्सा थे.
2018 से 2021 तक 11 करोड़ रुपए हर सीजन में कमाई करने वाले केएल राहुल को 6 करोड़ रुपए बढ़कर मिलेगा. जहां राहुल आईपीएल 2018 से सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, वहीं कप्तानी के मामले में उनका संघर्ष जारी रहा हैं. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. लखनऊ की टीम 58 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में उतरेगी
आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रूपये में लखनऊ टीम खरीदी है. राहुल इस समय चोटिल रोहित शर्मा की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हैं.