IPL 2022, KKR vs SRH: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज केकेआर (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल सातवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट में अब तक 11 मैच खेले हैं और 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ, केकेआर 8वें स्थान पर है. केकेआर ने 12 में से 5 मैच जीते है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल दिखाई दे रही है. जबकि सनराइजर्स की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. IPL 2022, KKR vs SRH: केकेआर और हैदराबाद के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. अगर सनराइजर्स हैदराबाद को किसी एक मैच में हार मिलती है तो उसके सारे समीकरण बिगड़ जाएंगे. केन विलियमसन की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले चार मुकाबले लगातार हार चुका है. ऐसे में उसे केकेआर के खिलाफ सतर्क रहना होगा.

हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम भी रन बना रहे हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत है. दूसरी तरफ केकेआर की टीम पावरप्ले में रन बनाने के लिये जूझ रही है. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अच्छी वापसी की है. पिछले मैच में टिम साउदी औरपैट कमिंस दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था और इन दोनों ने मिलकर चार विकेट चटकाए थे.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में केकेआर के लिए 150 चौके तक पहुंचने के लिए नीतीश राणा को एक और चौका लगाने की जरूरत है.

आईपीएल में आंद्रे रसेल को केकेआर के लिए 2000 रन पूरे करने के लिए 12 और रनों की जरूरत है.

आईपीएल में श्रेयस अय्यर अपना 100वां मैच खेलेंगे.

आईपीएल में श्रेयस अय्यर को 100 छक्के पूरे करने के लिए 4 और छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में केकेआर के गेंदबाज टिम साउदी को 50 विकेट पूरे करने के लिए 7 विकेट की जरूरत है.

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टी20 में आर अश्विन को पछाड़ने के लिए 3 और विकेटों की जरूरत है. अश्विन के नाम 154 और भुवनेश्वर के 152 विकेट हैं.