IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर
अभिषेक शर्मा (Photo Credits: Twitter/IPL)
मुंबई: आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 21वां मैच नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम (DY Patil Stadium) पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता हैं. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने अपने शुरूआती तीन मैच जीतकर सभी को प्रभावित किया है. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में सीएसके को हराया, जिसके बाद उसके हौसले भी बुलंद है. IPL 2022, GT vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया. गुजरात की टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी पर अधिक निर्भर है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर:-

शुभमन गिल

आईपीएल में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने तीन मैचों में 180 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी भी निकलीं हैं. इस बार गिल को गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया हैं. ऐसे में एक बार फिर सबकी निगाहें शिखर धवन पर होगी.

अभिषेक शर्मा

सनराजइर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में जमकर कोहराम मचाया हैं. आईपीएल में शर्मा ने अबतक कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पांड्या के बल्ले से 338 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं. गेंदबाजी में भी शर्मा ने 7 विकेट चटकाए. ऐसे में गुजरात के खिलाफ अगर अभिषेक शर्मा का बल्ला चला तो वो गदर मचा देंगे.

गुजरात टाइटंस आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान संभालेगी तो उसका इरादा जीत का चौका यानी लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी. वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की कोशिश गुजरात के विजयी रथ को रोकने की होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये मुकाबला कौन जीतेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्‍तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्‍दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्‍वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्‍यू वेड, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्‍मद शमी, लोकी फर्ग्‍यूसन और प्रदीप सांगवान