IPL 2022, GT vs DC: शुभमन गिल ने खेली आतिशी पारी, गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

आज आईपीएल के 15वें सीजन में खेले जाने वाले दसवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों का ये दूसरा मुकाबला हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. दिल्ली को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने हैं.