मुंबई: आज आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में खेले जाने वाले दसवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भिड़ंत होने जा रही है. गुजरात की कमान जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है वहीं दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे (Pune) में खेला जाएगा. How to Download Hotstar & Watch GT vs DC IPL 2022 Match Live: गुजरात और दिल्ली मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव
आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया. गुजरात की टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राशिद खान पर अधिक निर्भर है.
मैच से पहले दिल्ली के लिए अच्छी खबर हैं. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और मुस्ताफिजुर रहमान चयन के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव, ललित यादव और अक्षर पटेल ने भी पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 79 मैच में 36 की औसत से 2390 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 148 का है. वे 214 चौके और 109 छक्के लगा चुके हैं. आईपीएल 2022 में दिल्ली ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया हैं. इस मुकाबले में ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें टिकी होगी.
हार्दिक पांड्या
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में जमकर कोहराम मचाया हैं. आईपीएल में पांड्या ने अबतक कुल 92 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पांड्या के बल्ले से 1476 रन निकले हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं. गेंदबाजी में भी पांड्या ने 42 विकेट चटकाए. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ अगर पांड्या का बल्ला चला तो वो गदर मचा देंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान.