IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात

साल 2014 में केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद से की थी. इसके बाद केएल राहुल साल 2016 में आरसीबी में शामिल हो गए और 2018 की नीलामी में पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा। कुल मिलाकर राहुल ने पंजाब के लिए सिर्फ 55 पारियों में 2548 रन बनाए हैं.

केएल राहुल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के पहले आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सोमवार को अपनी टीम का लोगो लॉन्च किया हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर लोगो शेयर किया हैं. लखनऊ ने ऑक्शन से पहले केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लखनऊ ने केएल राहुल को टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया है. IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर के कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान केएल राहुल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं.  गंभीर ने कहा है कि केएल राहुल को भले ही काफी बड़ी रकम मिली हो लेकिन उनके ऊपर पैसे से ज्यादा प्रदर्शन करने का दबाव बना रहेगा. केएल राहुल को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ में अपनी टीम में लिया हैं. इसकी वजह से राहुल के ऊपर बेहतरीन प्रदर्शन का भी दबाव होगा. हालांकि गौतम गंभीर का मानना है कि पैसे का दबाव केएल राहुल के ऊपर ज्यादा नहीं होगा.

गौतम गंभीर ने कहा कि सपोर्ट स्टाफ को चाहिए कि वो केएल राहुल के ऊपर ज्यादा दबाव ना बनाएं और उन्हें फ्री माइंड से खेलने दे. राहुल के ऊपर सबसे बड़ा बोझ प्राइस टैग का नहीं बल्कि प्रदर्शन करने का होगा. हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो ईमानदार हों और फ्रेंचाइजी के लिए खेलना चाहते हों और आईपीएल के दौरान टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बारे में बिल्कुल ना सोचे. अगर आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फिर टीम इंडिया में अपने आप ही आपका चयन हो जाएगा और हुआ भी हैं.

साल 2014 में केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद से की थी. इसके बाद केएल राहुल साल 2016 में आरसीबी में शामिल हो गए और 2018 की नीलामी में पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा. कुल मिलाकर राहुल ने पंजाब के लिए सिर्फ 55 पारियों में 2548 रन बनाए हैं. लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, स्टोइनिस 9.2 करोड़ रुपए और बिश्नोई को और 4 करोड़ रुपए में शामिल किया गया.

रवि बिश्‍नोई ने आईपीएल में अबतक कुल 23 मुकाबलों में 24 विकेट चटकाए हैं. रवि बिश्‍नोई नीलामी के समय तक काफी लोकप्रिय हो चुके थे क्‍योंकि उन्होंने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2020 में महज 6 मैचों में 17 विकेट झटके थे. आईपीएल में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं.

आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

Share Now

\