मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले मैच में जीत दर्ज की है. वह इस मुकाबले में भी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. जबकि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शनबढ़िया रहा है. आज दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता हैं.
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन में बेहतरीन रहा है. टीम के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. मौजूदा समय में ऑरेंज कैप उनके पास है. उनके अलावा टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी शानदार लय में हैं. आर अश्विन की फॉर्म को लेकर राजस्थान चिंता में है. अश्विन ने 6 मैचों में अभी सिर्फ दो ही विकेट लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 2 हार हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच मेंडेविड वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस सीजन में अभी तक डेविड वार्नर ने 4 मैचों में 191 रन बना चुके हैं इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट मे अभी तक 6 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें युजवेंद्र चहल पर टिकी हैं.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 12 बार और राजस्थान रॉयल्स ने 12 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
कुल मैच: 24
दिल्ली कैपिटल्स जीता: 12
राजस्थान रॉयल्स जीता: 12
संभावित प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, सरफराज खान.
राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मेकॉय.