IPL 2022, DC vs RCB: दिल्ली और आरसीबी के बीच आज होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से आरसीबी ने 17 जबकि दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं. पिछले पांच मैचों के नतीजों पर ध्यान दें तो दिल्ली ने 3-2 की बढ़त बना रखी है. मगर पिछले साल आईपीएल में दोनों बार आरसीबी ने बाजी मारी थी.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 27वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आरसीबी की टीम ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. 6 अंकों के साथ अंक तालिका में छठवें स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 4 में से 2 मैच में जीत दर्ज की. 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. आरसीबी को पिछले मुकाबले में सीएसके (CSK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
मैच से पहले दिल्ली के लिए अच्छी खबर हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर शानदार फॉर्म में हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव, ललित यादव और अक्षर पटेल ने भी पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं आरसीबी की तरफ से फाफ डु प्लेसिस, वनिंदु हसरंगा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
विराट कोहली
विराट कोहली ने आईपीएल में बतौर बल्लेबाज सबसे अधिक रन और शतक बनाए हैं. 32 वर्षीय कोहली ने आईपीएल में कुल 6341 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं. इस सीजन में अभी तक विराट के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली हैं. ऐसे में विराट कोहली आज दिल्ली के खिलाफ अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 86 मैच में 34.82 की औसत से 2542 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 148 का है. वे 214 चौके और 109 छक्के लगा चुके हैं. आईपीएल 2022 में दिल्ली ने दो मुकाबले जीते हैं. इस मुकाबले में ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें टिकी होगी.
हेड टू हेड
आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से आरसीबी ने 17 जबकि दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं. पिछले पांच मैचों के नतीजों पर ध्यान दें तो दिल्ली ने 3-2 की बढ़त बना रखी है. मगर पिछले साल आईपीएल में दोनों बार आरसीबी ने बाजी मारी थी.
कुल मैच: 28
दिल्ली जीता: 10
आरसीबी जीता: 17
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयष प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.