IPL 2022, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 160 रनों का लक्ष्य
रोवमैन पॉवेल (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) (43) और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (39) की 44 गेंदों में 75 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 160 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट झटके. वहीं, रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने दो विकेट चटकाए, जबकि डेनियन सैम्स (Daniel Sams) और मयंक मरक डे एक-एक विकेट लिया. IPL 2022, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 160 रनों का लक्ष्य, ऋषभ पंत-रोवमैन पॉवेल ने खेली शानदार पारी

इससे पहले, अहम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 37 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (5), मिशेल मार्श (0) और पृथ्वी शॉ (24) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, सरफराज खान (10) भी मरक डे की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे दिल्ली का स्कोर 8.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गया.

दिल्ली की लड़खड़ाती पारी को कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल ने आगे बढ़ाया और टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए. इस बीच, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिससे 15 ओवरों के बाद दिल्ली ने चार विकेट खोकर 106 रन बनाए. लेकिन 16वें ओवर में रमनदीप की गेंद पर कप्तान पंत (33 गेंदों में 39 रन) चलते बने. इसके साथ ही उनके और पॉवेल के बीच 44 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

सातवें नंबर पर आए अक्षर पटेल ने पॉवेल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे. वहीं, 19वां ओवर ओवर फेंकने आए बुमराह की गेंद पर पॉवेल एक चौके और चार छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 43 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे दिल्ली के छह विकेट 146 रनों पर गिर गए.

इसके बाद, 20वें ओवर में रमनदीप ने शार्दुल (4) को आउट कर सिर्फ 11 दिए, जिससे दिल्ली ने सात विकेट खोकर 159 रन बनाए. अक्षर (10 गेंदों में 19 रन) और कुलदीप यादव (1) नाबाद रहे. अब मुंबई को जीतने के लिए 160 रन बनाने होंगे.