IPL 2022, CSK vs KKR: आईपीएल के पहले मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से रौंदा, उमेश यादव-अजिंक्य रहाणे का शानदार प्रदर्शन
केकेआर (Photo Credits: Twitter/IPL)

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में आज केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 131 रन बनाए. सीएसके की तरफ एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. केकेआर की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने ये मुकाबला 18. 3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके.