IPL 2022, CSK vs GT: सीएसके और गुजरात के बीच आज होगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच से शुरूआत में बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है, इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी फायदा मिला है. ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. पुणे के मैदान की बाउंड्री छोटी है, जिससे बल्लेबाज काफी हिट लगा सकते है. वैसे भी पुणे में अब तक कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं और आज भी यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में फैंस को डबल हेडर का मजा मिलेगा, जिसमें दिन का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का 29वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. अंक तालिका में गुजरात टाइटंस टॉप पर है, तो वहीं सीएसके ने केवल एक जीत दर्ज की और वह 9वें स्थान पर काबिज है. सीएसके ने पिछले मैच में आरसीबी (RCB) के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया.
पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच से शुरूआत में बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है, इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी फायदा मिला है. ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. पुणे के मैदान की बाउंड्री छोटी है, जिससे बल्लेबाज काफी हिट लगा सकते है. वैसे भी पुणे में अब तक कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं और आज भी यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
शिवम दूबे
शिवम दूबे ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया हैं. शिवम दूबे अभी तक इस टूर्नामेंट में सीएसके टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शिवम दूबे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 51 के औसत से 207 रन बनाए हैं. इस मैच में भी सबकी निगाहें शिवम दूबे पर होगी.
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड मूल के अनुभवी तेज गेंदबाज है अभी तक इस टूर्नामेंट में यह गुजरात टीम के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी है गुजरात को लॉकी फर्ग्यूसन से काफी उम्मीद होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रहमानउल्लाह गुरबाज, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल.
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.