IPL 2022, CSK vs GT: गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 7 विकेट से दी मात, ऋद्धिमान साहा बने जीत के 'हीरो'

चौथे नंबर पर आए एन जगदीसन ने गायकवाड़ का साथ दिया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके और 53 रन बनाकर राशिद के शिकार बन गए. इसके अगले ओवर में शिवम दुबे भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे 16.3 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 116 रन बनाए.

रिद्धिमान साहा (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) (67 नाबाद) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) (2/19) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से मात दी. यह गुजरात की टूर्नामेंट में 10वीं जीत है. चेन्नई के 133 रनों के जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने दो विकेट झटके. वहीं, मोईन अली (Moeen Ali) ने एक विकेट लिया. IPL 2022, CSK vs GT: गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 7 विकेट से हराया, रिद्धिमान साहा ने खेली तूफानी पारी

लक्ष्य पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन जोड़े, लेकिन 8वें ओवर में पथिराना ने ड्रीम डेब्यू करते हुए आईपीएल की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (18) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इससे पहले, रिद्धिमान साहा ने कुछ शानदार शॉट लगाए और मैदान पर मैथ्यू वेड ने भी उनका साथ दिया.

दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में 81 रन तक पहुंचा दिया. जीतने के लिए टीम को 53 रनों की आवश्यकता थी. इस बीच, 12वें ओवर में मोईन ने वेड (20) को कैच आउट करा दिया. वहीं, साहा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या (7) को भी पथिराना ने पवेलियन भेज दिया, जिससे 13.1 ओवर में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 100 रन बनाए.

पांचवें नंबर पर आए डेविड मिलर ने साहा के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया और दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. अंत में साहा ने पथिराना की गेंद पर चौका लगाकर 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बना दिए, जिससे गुजरात को सात विकेट से जीत मिली. साहा (67) और मिलर (15) नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (5) को शमी ने चलता किया. इसके बाद, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने तेज गति से टीम के लिए रन बनाए. लेकिन 9वें ओवर में साईकिशोर की गेंद पर मोईन (21) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और गायकवाड़ के बीच 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

चौथे नंबर पर आए एन जगदीसन ने गायकवाड़ का साथ दिया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके और 53 रन बनाकर राशिद के शिकार बन गए. इसके अगले ओवर में शिवम दुबे भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे 16.3 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 116 रन बनाए.

इसके बाद, एमएस धोनी ने जगदीसन के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. लेकिन 20वें ओवर में शमी ने धोनी (7) को आउट कर सिर्फ 6 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए. वहीं, जगदीसन (39) और मिचेल सेंटनर (1) नाबाद रहे.

गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके. वहीं, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया. गुजरात इस 10वीं जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 5th T20I Match Scorecard: तिरुवनंतपुरम में ईशान किशन की आंधी में उड़े कीवी गेंदबाज, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 272 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Scorecard: वडोदरा में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने रखा 200 रनों का टारगेट, नट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Score Update: वडोदरा में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का 16वां टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\