IPL 2022: इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स टीम का साथ छोड़ सकते हैं Shreyas Iyer, यहां पढ़ें पूरी खबर

दरअसल आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें भी डेब्‍यू करेगी. इसी वजह से अय्यर ऑक्‍शन में आना चाहते हैं. आईपीएल 2018 के मध्य में श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और उसके बाद अय्यर को दिल्ली का नया कप्तान नियुक्त किया गया था.

Shreyas Iyer (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हाल ही में आईपीएल 2021 (IPL 2021) का समापन हुआ हैं. सीएसके (CSK) ने आईपीएल 2021 का ख़िताब अपने नाम किया हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. खबरों के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम का साथ छोड़ सकते हैं. श्रेयस अय्यर कप्तानी की भूमिका निभाना चाहते हैं और यहीं वजह है कि वो दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर किसी दूसरी टीम में संभावनाएं तलाश सकते हैं. IPL 2022: मुंबई इंडियन्स रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड को कर सकती है रिटेन, हार्दिक पांड्या के लिए संभावनाएं कम

दरअसल आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें भी डेब्‍यू करेगी. इसी वजह से अय्यर ऑक्‍शन में आना चाहते हैं. आईपीएल 2018 के मध्य में श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और उसके बाद अय्यर को दिल्ली का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. वो अपनी टीम को पहले प्लेऑफ तक लेकर गए और उसके बाद आईपीएल 2020 में फाइनल तक भी पहुंचाए.

बता दें कि मार्च में इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अय्यर के कंधे में चोट लग गई थी, जिस वजह से आईपीएल 2021 के पहले चरण से अय्यर बाहर हो गए थे और उनकी गैर मौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी. अय्यर ने आईपीएल के दूसरे चरण में वापसी की, मगर कप्‍तानी ऋषभ के पास ही रही. पंत की कप्‍तानी में दिल्‍ली ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. दिल्‍ली 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, मगर प्‍लेऑफ में टीम क्‍वालिफायर 1 और क्‍वालिफायर 2 दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी अब ऋषभ पंत को कप्तानी से हटाना नहीं चाहती है और आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई फ्रेंचाइजी डेब्‍यू करेंगी और इसे देखते हुए श्रेयस अय्यर दिल्‍लीकैपिटल्स से खुद को अलग करके नीलामी में उतरेंगे. विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद आरसीबी को भी एक नए कप्तान की जरूरत है और श्रेयस अय्यर को किसी ना किसी टीम में कप्तानी करने का मौका जरूर मिल सकता है. इसके अलावा पंजाब किंग्स भी अपने कप्तान को बदल सकती है.

Share Now

\