मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ के आगाज़ में आज से हो रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. कोहली ने टीम के दो नए खिलाड़ियों वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि इन दो खिलाड़ियों से आरसीबी को काफी फायदा होगा. IPL 2021: क्या आपने Dinesh Karthik का यह हेलीकॉप्टर शॉट देखा? नहीं तो यहां देखें
आरसीबी की टीम अब तक खिताब का सूखा खत्म नहीं कर पाई है. विराट कोहली की टीम ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया और इस बार उसे खिताब की उम्मीद बनी हुई है.
विराट कोहली ने कहा कि केन रिचर्डसन और एडम जैम्पा आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी के साथ थे लेकिन दूसरे चरण में उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया और उन्होंने जो कारण बताया है वो सही भी है. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हमने वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस तरह की पिचों पर कैसे खेला जाता है उसे अच्छी तरह से पता हैं. इन दोनों के आने से विविधता आ गई है और इससे टीम और मजबूत बन गई है.
आईपीएल के दूसरे चरण में आरसीबी को सात मुकाबले खेलने हैं. दूसरे चरण में आरसीबी की टीम अपना पहला मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल के दूसरे चरण से पहले आरसीबी ने हसरंगा को टीम में शामिल किया हैं. हसरंगा यूएई की पिच पर खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं. हसरंगा ने अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया हैं.
आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.