IPL 2021: पंजाब किंग्स टीम में शामिल होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, पहले ही टी20 मैच में ली थी हैट्रिक

बता दें कि पंजाब किंग्स ने शनिवार को आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस के साथ करार किया है. पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद नाथन एलिस ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ने के लिए वो काफी उत्साहित हैं.

तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दूसरे लेग की शुरुआत अगले महीने यूएई (UAE) में होने जा रही है. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दूसरा लेग शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा.  IPL 2021: यूएई में MS Dhoni ने नेट्स पर की जमकर प्रैक्टिस, लगाए गगनचुंबी छक्के (देखें वीडियो)

बता दें कि पंजाब किंग्स ने शनिवार को आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस के साथ करार किया है. पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद नाथन एलिस ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा है कि आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़ने के लिए वो काफी उत्साहित हैं.

एलिस एक विकेटटेकिंग गेंदबाज के तौर पर है. उनका औसत बेहतरीन है. एलिस के पास कई तरह की वैरायटी है और आईपीएल 2021 में भी वो उसी तरह का प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए करना चाहेंगे. होबार्ट हरिकेंस के लिए एलिस ने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.

नाथन एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही हैट्रिक लेकर सबको चौका दिया. उन्होंने सीरीज में कुल मिलाकर 5 विकेट लिए. पंजाब किंग्स टीम से दो दिग्गज गेंदबाज बाहर हो गए हैं और इसके बाद एलिस का टीम में सेलेक्शन हुआ है.

बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. आरसीबी 7 जीत के बाद तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है.

Share Now

\