मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब भिड़ंत चार टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए होगा. लीग के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आरसीबी (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आज दिल्ली कैपिटल्स क्वालिफायर-1 में सीएसके (CSK) से भिड़ेगी. वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम केकेआर (KKR) से टकराएगी. हर एक टीम के पास अपना एक बेहतरीन कप्तान भी है. IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: पहले प्लेऑफ में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, ये धुरंधर मचा सकते है कोहराम
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल 2021 प्लेऑफ से पूर्व चारों कप्तानों को रेटिंग दी है. उन्होंने बताया हैं की इन कप्तानों में बेस्ट कौन है. सीएसके की अगुवाई कर रहे एमएस धोनी, आरसीबी के विराट कोहली, केकेआर के इयोन मॉर्गन या फिर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत. सभी ने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी का नजारा दिखाया है और अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाई हैं.
आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तानों के बारे में गौतम गंभीर ने अपनी राय दी है. गंभीर ने कहा कि केकेआर के कप्तान मॉर्गन फील्ड पर कप्तानी नहीं करते हैं बल्कि एक वीडियो अनिलिस्ट सारी चीजें देखकर उन्हें बताता है. मॉर्गन कोड वर्ड पर ज्यादा निर्भर करते हैं. मुझे नहीं पता कि वह मैदान पर कप्तानी कर रहे हैं या मैदान के बाहर से कप्तानी हो रही है.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी गंभीर को बहुत अच्छी लगी है. गंभीर ने कहा कि ये कोहली का बतौर कप्तान आखिरी सीजन है इसलिए वो और भी ज्यादा शानदार तरीके से कप्तानी करते नजर आए हैं. गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की और कहा कि दिल्ली की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वजह से पंत को फायदा मिला है.
गौतम गंभीर ने अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के कप्तानों पर अपनी राय प्रकट की. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को गौतम गंभीर ने नंबर वन कप्तान बताया है. गंभीर ने कहा कि मैदान में चीजों को सही तरीके से कंट्रोल करने के मामले में धोनी से बेहतर कप्तान कोई नहीं है. धोनी अभी नंबर वन कप्तान है.
बता दें कि दूसरा क्वालिफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. दूसरे क्वालिफायर में पहले क्वालिफायर की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीमों के बीच मुकाबला होगा. पहले क्वालिफायर और दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. आरसीबी की निगाह पहले आईपीएल खिताब पर होगी.