मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) अपने अंतिम चरण में हैं. इस सीजन के दो फाइनलिस्ट मिल गए हैं. कल यानी शुक्रवार को आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. सीएसके ने पहले क्लीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाई. दूसरी तरफ केकेआर ने एलिमिनेटर मैच में सबसे पहले आरसीबी (RCB) को हराया और दूसरे क्लीफायर में दिल्ली को धुल चटाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए, जो बेहतरीन प्रदर्शन किए. IPL 2021: दूसरे क्लीफायर में हारने के बाद ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
इस सीज़न इन धुरंधरों ने मचाया सबसे ज्यादा कोहराम-
वेंकटेश अय्यर
केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया है. अय्यर ने 9 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 265 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर का यह पहला आईपीएल सीजन हैं. फाइनल मुकाबले में भी केकेआर को वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं.
हर्षल पटेल
आरसीबी के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा कोहराम मचाया. हर्षल पटेल इस सीजन में सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट झटके और पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया है. आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचने में उनकी अहम भूमिका रही. हर्षल पटेल का सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड इस सीजन में टूटना बेहद मुश्किल है.
आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस सीजन में जमकर कोहराम मचाया. दिल्ली के लिए आवेश खान सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए हैं. आवेश खान ने 16 मैचों में 23 विकेट झटके. आवेश ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस बार उन्होंने तहलका मचा दिया.
रुतुराज गायकवाड़
सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में उम्दा बल्लेबाजी की. सीएसके आईपीएल 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और इसमें रुतुराज गायकवाड़ का अहम योगदान रहा है. उन्होंने आईपीएल 2021 में अब तक 15 मैचों में 603 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए है. पिछले सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 204 रन बनाए थे. फाइनल मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.