मुंबई: आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण जल्द ही यूएई (UAE) में शुरू होने वाला हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 2022 के आईपीएल ऑक्शन से में आरसीबी (RCB) की टीम वो एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) को शायद रिटेन ना करें. ब्रैड हॉग ने कहा कि एबी डीविलियर्स शायद लंबे समय तक के लिए ना खेलें और इसी वजह से उन्हें रिटेन करना फायदेमंद नहीं रहेगा. IPL 2021 KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित, ये 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बताया कि आरसीबी को किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल को रिटेन करूंगा. स्थानीय खिलाड़ियों का महत्व ज्यादा होता है और इसी वजह से मैं इनका चयन करूंगा. मैं देखना चाहूंगा कि एबी डीविलियर्स कितने साल तक और खेलना चाहते हैं और इसके बाद ही कोई फैसला लूंगा. जैमिसन को भी रिलीज किया जा सकता है क्योंकि विदेशी प्लेयर्स में इनवेस्ट करना रिस्की हो सकता है.
4 year window to invest in players.
Kohli
Siraj
Chahal
Padikkal
Keeping locals vital.
I would find out on how long AB De Villiers wants to play to before I make the final decision. Jamieson would be looked out to. Overseas player investment to risky today though. https://t.co/z5bycmioie
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) July 12, 2021
बता दें कि अगले साल जनवरी में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला हैं. ऐसे में सभी टीमों को अपने पसंद के हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी. इस बार सभी फ्रेंचाइजी 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. टीम अगर चाहे, तो 3 भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करें या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करें.
अगले साल आईपीएल में मजा दोगुना होने वाला हैं. आईपीएल 2022 में दो और नई टीमें भी जुड़ जाएंगी. आईपीएल 2022 में कुल 74 मुकाबले हो सकते हैं और इस दौरान सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा.