IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा, आईपीएल के दूसरे चरण में खतरनाक साबित हो सकती है ये टीम
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हो रही है. इससे पहले इस सीजन के 29 मुकाबले भारत (India) में खेले गए, लेकिन बीच टूर्नामेंट में कुछ टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जानें के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था. इसी बीच दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने भी उस टीम का नाम बताया है जो इस साल आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर सकती है. IPL 2021: दूसरा चरण शुरू होने से पहले MI की टीम जमकर कर रही हैं प्रैक्टिस, जानिए पूरा कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज तबरेज शम्सी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं और उनका मानना है कि उनकी टीम ट्रॉफी के लिए बाकी सभी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

शम्सी ने कहा कि अंकतालिका में टीम पहले नंबर पर है या पांचवें, आधे रास्ते की स्थिति वास्तव में मायने नहीं रखती है. दूसरे चरण में आप यही करते हैं जो मायने रखता है. हम एक अच्छी स्थिति में हैं और अभी आधा सफर बाकी हैं. यहां से हम बाकी खेल कैसे खेलते हैं ये मायने रखता हैं. टीम का माहौल भी बढ़िया है.

शम्सी ने कहा कि मैं दुनिया भर में कुछ टीमों के लिए खेला है, लेकिन मैंने पहले ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है. शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 42 टी20 में 49 विकेट लिए हैं जबकि 30 वनडे में 40 विकेट चटकाए हैं.

सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स सात मैचों में 6 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.