मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 2 दिन बाद यूएई में शुरू होने जा रहा है. आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. इस बार लीग का चैम्पियन बनने की संभावना, उस टीम की ज्यादा है, जिसके स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ICC T20 WC 2021: Glen Maxwell ने भरा दम, कहा- ऑस्ट्रेलिया टीम जीत सकती है टूर्नामेंट, IPL को लेकर कही ये बड़ी बात
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं. मगर अब वो हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनका ये रिकॉर्ड इसी सीजन में टूट सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम 166 विकेट हैं. यानी मिश्रा को मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरुरत हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं. चावला के नाम 164 मैच में 156 विकेट हैं. ड्वेन ब्रावो ने भी 156 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद हरभजन सिंह(150 विकेट), रविचंद्नन अश्विन (139 विकेट), सुनील नरेन (130 विकेट) और युजवेंद्र चहल(125 विकेट) हैं.
बता दें कि अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे अधिक 3 बार हैट्रिक ली है. इसके बाद युवराज सिंह ने 2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. दूसरी तरफ आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी स्पिन गेंदबाज सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में केकेआर के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह पहले पायदान पर हैं. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 1268 डॉट बॉल डाली है. उनके बाद आर अश्विन ने 1215 डॉट गेंद फेंकी है.
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.