IPL 2021: ये गेंदबाज बन सकता है भारत का राशिद खान

20 साल के इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 16 विकेट झटके हैं. उन्होंने हाल में महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में जयपुर में 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट झटके थे. रवि बिश्नोई फील्डिंग भी बढ़िया करते है.

रवि बिश्नोई (Photo credits: Twitter)

मुंबई: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के अपने पहले ही मैच में शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन किया और दो विकेट झटके. रवि बिश्नोई ने अपने पहले मैच के पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को पैवेलियन भेजा. रवि बिश्नोई कमाल की गेंदबाजी करते है. बिश्नोई की तुलना अब अफगानिस्तान के फिरकी मास्टर राशिद खान (Rashid Khan) से होने लगी है. रवि बिश्नोई ने कहा- कुंबले सर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता कर सीखना चाहता हूं

20 साल के इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 16 विकेट झटके हैं. उन्होंने हाल में महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में जयपुर में 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट झटके थे. रवि बिश्नोई फील्डिंग भी बढ़िया करते है.

बता दें कि रवि बिश्नोई ऐसे ही शानदार गेंदबाजी करते रहे तो  जल्द ही भारत के राशिद खान बन सकते है. उनकी गेंदबाजी में चमक बहुत है. अच्छे-अच्छों को अपनी फिरकी में लपेट लिया हैं. बता दें कि राजस्थान के जोधपुर जिले में 5 सितंबर 2000 को जन्में रवि बचपन से क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी थे. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति देख वह महंगी क्रिकेट कोचिंग नहीं ले पाए. पैसों की कमी के चलते उन्होंने खुद मजदूरी करके पिच तैयार किया और वही प्रैक्टिस करते थे. बिश्नोई खुद सीमेंट की बोरियां उठाकर एकेडमी पहुंचाते थे और पत्थर तोड़ते थे ताकि मजदूरी का खर्च बचाया जा सकें.

रवि बिश्नोई को साल 2019 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने जापान के खिलाफ 8 ओवर में 5 रन देखकर 4 विकेट चटकाए थे. बिश्नोई को शानदार गेंदबाजी के चलते मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे. भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के 15 दिन बाद ही रवि विश्नोई को पिछले साल पंजाब किंग्स ने दो करोड़ में खरीदा था. आईपीएल के पिछले सीजन में बिश्नोई ने 16 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, एएम ग़ज़नफ़र ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, एएम ग़ज़नफ़र ने चटकाए पांच विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

ZIM vs AFG 3rd ODI 2024 Mini Battle: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच मिनी बैटल्स से तय होगा मुकाबले का रुख, जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

\