IPL 2021: आईपीएल इतिहास में इन टीमों ने मचाया है कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 200 रन
आरसीबी और सीएसके (photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL) का 14वां सीजन अपनी अंतिम चरण पर है. आईपीएल के इस सीजन में कई अनोखे रिकॉर्ड बने और कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. फैंस हमेशा से ही आईपीएल में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखना पसंद करते हैं. टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का वर्चस्व देखने को मिला है और 200 का स्कोर विनिंग स्कोर नहीं कहा जा सकता है. हर सीजन कोई ना कोई ऐसा बल्लेबाज ऐसा होता है, जिसके बल्ले से खूब रन निकलते हैं. IPL 2021 Playoffs: दिल्ली और सीएसके के बीच खेला जाएगा पहला क्वालिफायर मुकाबला, आरसीबी एलिमिनेटर में केकेआर से भिड़ेगी

आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 222-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, इस मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज ब्रैडन मैकलम ने शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम दर्ज है, उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263-5 का स्कोर खड़ा किया था. आईपीएल इतिहास में आरसीबी ने ही सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा का जादुई आंकड़ा पार किया है, तो दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे कम बार 200 का आंकड़ा पार किया है.

इन टीमों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 200 रन-

आरसीबी

आईपीएल इतिहास में भले ही आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल अपने नाम नहीं किया हैं. लेकिन आरसीबी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हैं. आईपीएल इतिहास में आरसीबी ने सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर बनाया है. आरसीबी ने अभी तक 20 बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया हैं.

सीएसके

एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया हैं. वहीं सीएसके ने अभी तक 19 बार 200 से ज्यादा स्कोर बनाया है. सीएसके ने सबसे पहले 200 का आंकड़ा 2008 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में पार किया था.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से मुंबई एक हैं. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 16 बार 200 का जादुई आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर हैं.

बता दें कि आईपीएल का पहला प्लेऑफ मुकाबला 10 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच खेला जाएगा. वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम केकेआर से टकराएगी. क्वालिफायर-2 का मुकालबा 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीमें आपस में भिड़ेंगी. क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.