मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के-चौके देखने को मिलता हैं. आईपीएल में अब तक कई बल्लेबाजों ने शतक जमाया हैं. IPL 2021: आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- RCB इस बार खिताब पर सक सकती हैं कब्जा
बता दें कि आईपीएल में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तेजी से खेलते हुए शतक ठोक देते हैं. टी20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज को शतक लगाना है तो उसे काफी तेज क्रिकेट खेलना होगा. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया हैं. इनका ये खास रिकॉर्ड आज तक कोई बी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया हैं. लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
ये बल्लेबाज तोड़ सकते है क्रिस गेल का रिकॉर्ड-
एबी डिविलियर्स
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वर्ष 2016 में गुजरात लायंस के विरुद्ध 43 गेंदों पर शतक लगाया था. डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल में तीन शतक ठोक चुके हैं. एबी डिविलियर्स अगर अपने लय में आ गए तो क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
केएल राहुल
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल के पिछले सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.आईपीएल में सिर्फ 14 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकार्ड राहुल के नाम ही है. केएल भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. केएल राहुल ने आईपीएल में दो शतक जड़े हैं.
सुरेश रैना
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट में सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं.और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा भी रखते हैं. आईपीएल में सुरेश रैना ने एक शतक जड़ा हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक 5491 रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में महज 43 गेंदों पर शतक जड़ा था. डेविड वार्नर एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. डेविड वॉर्नर भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.