IPL 2021: इन दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल की एक पारी में लगाए है सबसे ज़्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट
क्रिस गेल का रिकॉर्ड (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएसके और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीजन के बचे हुए मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. IPL 2021: जॉनी बेयरेस्टो की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जगह

टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना हर टीम की जरूरत है. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं. आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

इन बल्लेबाजों में आईपीएल की एक पारी में लगाए है सबसे ज़्यादा छक्के-

क्रिस गेल

इस लिस्ट में क्रिस गेल सबसे आगे हैं. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने चार बार पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ एक मैच में 17 छक्के लगाए थे.

ब्रैंडन मैकलम

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैकलम दूसरे नंबर पर हैं. ब्रैंडन मैकलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच में 13 छक्के लगाए थे. इन्होंने ये कारनामा आईपीएल के पहले ही सीजन में किया था.

एबी डीविलियर्स

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एबी डीविलियर्स ने एक पारी में 12 छक्के लगाए हैं. एबी डीविलियर्स आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं.

क्रिस गेल 17 छक्के

ब्रैंडन मैकलम 13 छक्के

एबी डीविलियर्स  12 छक्के

आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ हैं. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.