IPL 2021: आईपीएल में इन दिग्गज बल्लेबाजों ने नहीं जड़ा हैं शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में अभी तक 6 शतक लगाए हैं. गेल के बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस लीग में पांच शतक बनाए हैं. इस लीग में कई दिग्गज बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए, जिन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने वाला है. आईपीएल का पिछला सीजन भी यूएई में ही खेला गया था. आईपीएल 2020 के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरी और आईपीएल इतिहास की अपनी पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की थी. आगामी मुकाबलों के लिए लगभग सभी टीमों के कुछ खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirate) पहुंच चूके हैं.  IPL 2021: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, आईपीएल के दूसरे चरण से ये दिग्गज ऑलराउंडर हुआ बाहर

बता दें कि टी20 फॉरमेट में शतक लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस प्रारूप में बल्लेबाजों के पास बहुत ही कम गेंदें खेलने के लिए मिलती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में शतक लगाना और भी मुश्किल हो जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाज मैदान में उतरते हैं और उनके सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना इतना आसान नहीं होता है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में अभी तक 6 शतक लगाए हैं. गेल के बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस लीग में पांच शतक बनाए हैं. इस लीग में कई दिग्गज बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए, जिन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया हैं.

इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में एक भी शतक नहीं बनाया हैं-

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने सीएसके के लिए इस लीग में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल में धोनी के बल्ले से दर्शकों को कई यादगार पारियां देखने को मिली हैं लेकिन अभी तक धोनी इस लीग में शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं. आईपीएल में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 84* रन है.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के बविस्फोटक ल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में काफी सालों से खेल रहे हैं और मौजूदा सीजन में आरसीबी का हिस्सा हैं. इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक शतक नहीं बना पाए हैं. मैक्सवेल का सर्वाधिक स्कोर 95 रन है.

गौतम गंभीर

केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में 154 मैच खेले और उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन है. गंभीर के नाम इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं है लेकिन उनके नाम 36 अर्धशतक जरूर दर्ज हैं. गंभीर इस समय पर 4217 रन के साथ दसवें नंबर पर है.

आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Share Now

\